देहरादून- देहरादून मसूरी मार्ग पर शनिवार की सुबह लंबा जाम लग गया। जिस वजह से वीकेंड पर पर्यटन मसूरी में जाने की हसरत लिए लोग रास्ते में ही परेशान हो गए। यहां मसूरी से पहले ही करीब 10 किमी. लंबा जाम लग गया। दरअसल, पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए शुक्रवार से मसूरी में आने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

👇 अन्य खबरों के लिए लिंक कॉपी करें

नैनीताल
यही स्थित नैनीताल की भी रही नैनीताल जिले में वीकेंड पर बढ़ने वाली भीड़ और जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक का नया प्लान तैयार किया है। अब पर्यटकों के वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। जिसको सरोवर नगरी में शुक्रवार से लागू कर दिया गया है।

यातायात एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि वीकेंड पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्यटकों के दोपहिया वाहन अब रूसी बैंड और नारायण नगर पर रोके जाएंगे। वहीं, पर्यटकों को शटल वाहन से ही नैनीताल भेजा जाएगा। कई पर्यटकों ने एडवांस के तौर पर नैनीताल के विभिन्न होटलों में बुकिंग करा रखी है। जिसको देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ होगी। जिसके कारण शुक्रवार से ही पुलिस को चोरगलिया, कालाढूंगी, हल्द्वानी, लालकुआं, काठगोदाम और रामनगर बैरियर पर चेकिंग के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही कालाढूंगी तिराहे से सिर्फ नैनीताल जाने वाले वाहन भेजे जाएंगे। भवाली की तरफ से जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल के मार्ग पर नहीं भेजा जाएगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *