देहरादून
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज शासन के अधिकारियों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में सभी विश्वविद्यालयों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी ली।

उन्होंने शासन स्तरीय अधिकारियों को विश्वविद्यालयों के प्रस्तावों, फाइलों में अनावश्यक विलंब न करने, स्वीकृतियों हेतु समय पर निर्णय करने के निर्देश दिए और विश्वविद्यालयों में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं वित्त नियंत्रक जैसे अधिकारियों के ना होने के कारण आ रही कठिनाई के संबंध में कार्मिक विभाग से शीघ्र वार्ता कर इन पदों पर नियुक्ति के लिए कैडर निर्धारित करने की बात कही
