उत्तराखण्ड
उत्तर प्रदेश के सबसे खूंखार ताऊ गैंग के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था ताऊ गैंग का लीडर इंद्रपाल चौधरी काफी समय से जेल में बंद है
लेकिन ताऊ गैंग की कमान सतीश चौधरी के हाथ में है सतीश चौधरी राज्य के बड़े-बड़े ज्वेलर्स शोरूम की रेकी कर अपने सदस्यों को मिलाकर घटना को अंजाम देता है इस गैंग ने आगरा मथुरा दिल्ली फरीदाबाद हरियाणा सूरत गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया
ताऊ गैंग के सदस्य अधिकतर सराफा बाजार को अपना निशाना बनाते हैं वे लूट और डकैती करने का सही समय तलाशते है ज्वालापुर मोरा तारा ज्वेलर्स में डकैती के लिए लगभग डेढ़ साल पहले से प्लानिंग कर रहे थे ।
