उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी लेखा एवं सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा परीक्षा की तिथि लोकसेवा आयोग द्वारा 1 अगस्त निर्धारित की गई है
शासन द्वारा कोरोना महामारी के चलते परीक्षा कार्यक्रम को स्थगित किया गया था, जिसके चलते बेरोजगारों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन अब लंबित परीक्षाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है, ऐसे में प्रदेश के सभी विभाग भी जुट गए है
1 मार्च से स्थगित चल रही उत्तराखंड सचिवालय प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी लेखा सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा के रिक्त पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त को होगी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए 5 मार्च को विज्ञप्ति जारी की थी आयोग की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थियों को अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा अभ्यर्थी 16 जुलाई से आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं