ऋषिकेश।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरेला पर्व के अवसर पर पौधारोपण की शुरुआत ऋषिकेश में भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर से की।उन्होंने कहा है कि मनुष्य को जिंदा रहने के लिए पर्यावरण की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है 

उत्तराखण्ड हाईस्कूलों में खाली चल रहे हेडमास्टर के 637 पद जल्द भरें जाएंगे, शिक्षामंत्री के आदेश

भाजपा ऋषिकेश मंडल द्वारा आयोजित पौधारोपण के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि वैसे तो उत्तराखंड वनाच्छादित है परंतु उसके बाद भी हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि पौधा रोपने के बाद उसकी सुरक्षा अथवा देखरेख भी अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहा है कि यह पर्व लोक संस्कृति से जुड़ा हुआ है वही हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली चिपको आंदोलन की प्रणेता गोरा देवी एवं पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा को भी याद करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष  ने कहा है कि हमें अपने व्यक्तिगत जीवन में होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर भी पौधारोपण करना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *