उधमसिंह नगर,
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में शर्मनाक घटना घटी,यँहा युवती को मंदिर में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। युवती ने युवक पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है।
⇔हरेला पर्व के अवसर पर बीएचईएल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम |
पुलिस ने युवती की तहरीर पर मां बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि महादेव कॉलोनी, गुरुद्वारे के पीछे रहने वाले हिमालय पुत्र रामाधीश तथा उसकी मां चंचल उसे एक मंदिर में ले गए और वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरन शादी कर ली। आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376, 506, 328 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।