हरिद्वार।

हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के कई मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता नितिन गौतम ओर संचालन विनायक गॉड द्वारा किया गया

जिमसें समिति के उपाध्यक्ष आशु चौधरी ने कहा की समाज ने नशे का कारोबार एकाएक बढ़ रहा है जो काफी चिंता का विषय है जिसको लेकर समिति द्वारा एक मुहिम को चलाया जाये और युवाओ को जागरूक किया जाये विनीत चौहान में कहा कि कोरोना काल मे कई सोशल अपराधों में वर्द्धि हुइ गई समिति को इस ओर भी देखाना होगा और लोगो को जागरूक करना होगा।

👉यूरो लाइफ कम्पनी में चार महीने से नही दिया जा रहा वेतन |

संदीप खन्ना ने कहा की समिति को हर संभव प्रयास करने होंगे जिससे समाज मे नशे ओर साइबर अपराध के बारे मे जागरूकता आ सके और समाज ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके समिति के अध्यक्ष एम हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा समिति समाज में कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए वचन बद्ध है समिति हर वो प्रयास करेगी जिससे समाज कानून के प्रति जागरूक हो सके समिति जल्द ही ननशे के विरुद्ध एक मुहिम चलाएगी जिसमे वो समाज के हर वर्ग का स्वागत करेगी की वो अपनी भागिता दे और मुहिम को काफी आगे तक लेजा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *