हरिद्वार।

हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने आंदोलन के द्वितीय चरण में विधायक रानीपुर आदेश चौहान को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवर कोषाध्यक्ष अजय कुमार, चंद्रप्रकाश, छात्रपालसिंह ने कहा कि विधायक आदेश चौहान  को विस्तार से अपनी मांगों के संबंध में अवगत कराया गया कि कई वर्षों से कर्मियों की पदोन्नति नही हुई है, कर्मचारियों का कार्य अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से भिन्न होने के कारण उद्यान विभाग के माली की भांति टेक्निकल कर अगला ग्रैड वेतन4200किया जाये जिसके लिए उन्होंने कहा कि में इस पर अपना पत्र बनाकर स्वयं दो दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दूंगा उन्होंने संघ को विश्वास दिलाया कि वो अपने स्तर से आपकी मांगो का निस्तारण करने की कार्यवाही कराएंगे।

👉सावधान: बरसात से उत्तराखण्ड में बड़ी आफत, 3 की मौत बादल फटने भू-स्खलन से गढ़वाल कुमाऊँ के कई क्षेत्र प्रभावित- बचाव टीमें तैनात

उपशाखा अध्यक्ष राकेश चंद्र, मंत्री आशुतोष गैरोला , चंद्रप्रकाश ने कहा कि विधायक आदेश चौहान  से ये भी अनुरोध किया गया कि ऋषिकुल और गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिकचिकित्सालय के कर्मचारियों का वेतन भत्तों, पेंसन, जी पी, एफ देयकों के लिए अपने स्तर से डी डी ओ कोड बहाल कराने के लिए भी कार्यवाही करने की कृपा करें। 20जुलाई से24जुलाई तक मंत्री पुष्कर सिंह धामी , विधायक आदेश चौहान  और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा से अवगत करायेंगे
और26जुलाई27जुलाई को कर्मचारी पूरे प्रदेश में दो घंटे के कार्यबहिष्कार पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *