देहरादून,
नवीन सोकपिट एवम् सड़क उच्चीकरण उद्घाटन तथा वन महोत्सव के अंतर्गत राज विहार देहरादून में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया गुरु कृपा पेट्रोल पंप के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून महानगर के राजविहार गली नंबर २ स्थित कॉलोनी में कैंट क्षेत्र के विधायक की उपस्तिथि में नवीन सोक पिट एवम् सड़क उच्चीकरण का उद्घाटन तथा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
👉बड़े स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक हरवंश कपूर , महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा द्वारा गली में बनाए गए सोक पिटों तथा नवीन उच्चीकृत सड़क का उद्घाटन किया गया था विभिन्न प्रकार के पौधे नीम, आंवला, गिलोय आदि का रोपण किया गया
👉स्वामी रामदेव ने संस्कृति फिलिंग स्टेशन का किया शुभारम्भ ।
महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का कार्य सभी को मिलकर करना है, पौधा रोपण कार्य कर उनकी उचित देखभाल करनी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास से संबंधित विभिन्न कार्य चल रहे हैं विकास के सभी कार्य पूरे होने पर देहरादून महानगर बहुत सुंदर, समस्या रहित होगा।
