1. बहादराबाद। पिछले दिनों सिडकुल थाना क्षेत्र में रावली महदूद और डैसो चौक पर हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार किया। सिडकुल थाने में पत्रकारो को जानकारी देते हुए एस पी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि रावली महदूद में महालक्ष्मी मोबाइल शाप और डैंसो चौक पर मोबाईल की दुकान में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीडितो की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुट गयी। 18 फरवरी को मुखबिर की मदद से सिडकुल पुलिस ने रावली महदूद के रस्ते से दो लोगो को गिरफ्तार किया पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दीपक ग्राम चुड़ियाला आयु 24 व पारुल आयु 26, सीतापुर उत्तरप्रदेश बताया।

पुलिस की पूछताछ में दोनो युवको ने चोरी करने की घटना को स्वयं द्वारा करना कबूल किया गया साथ ही उनके कब्जे से 5 मोबाइल फ़ोन, दो एल ई ड़ी,टी वी, एक स्पीकर, एकपावर बैंक,बरामद किये । इस दौरान सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग भी मौजूद रही। खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष एल एस बुटोला एसओजी प्रभारी दीप कुमार , उपनिरीक्षकसंदीप चौहान,मोहन सिंह रावत,हेड का0 एस ओ जी सुंदरलाल,पदम्,हरवीर,वसीम, विवेक यादव,कांस्टेबल-प्रेम सिंह,चंद्र मोहन,हरीश राणा, मनोज डोभल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *