हरिद्वार,

हरिद्वार में भाई के नाम से विख्यात पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता अंबरीश कुमार का निधन हो गया है। उनके निधन से उनके चाहने वालों को बहुत बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड की ओर से किच्छा विधायक राजेश शुक्ला हरिद्वार पहुंचे और संवेदनाये व्यक्त की और बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक सहित रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपनी संवेदनाये व्यक्त की हैं

👉चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने रानीपुर विधायक को अपनी मांगों के संबंध में सौंपा ज्ञापन।

और बताया उनका राजनीतिक जीवन मे एक लंबा इतिहास रहा है अपने साथियों के लिए मर मिटने वाले अंबरीश कुमार उत्तर प्रदेश विधानसभा मे सर्व श्रेष्ठ विधायक का भी पुरुस्कार प्राप्त कर चुके है अमरीश कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे।पूर्व विधायक काफी समय से बीमार चल रहे थे और लगभग दो महीने मैक्स अस्पताल में भी भर्ती रह चुके थे। देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओ ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।

👉स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में की गई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक |

यूपी में मंत्री रहे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को चुनौती देने वाले कांग्रेसी नेता अंबरीश 50 साल से राजनीति में सक्रिय रहे हैं लेकिन इस मंझे हुए राजनेता के बारे में लोग हाल ही में राजनीति में उतरे दूसरे कांग्रेसी मनीष खंडूड़ी से भी कम जानते हैं सत्तर साल से ज़्यादा उम्र के अंबरीश आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं
हरिद्वार के कपड़ा व्यापारी परिवार में जन्मे अंबरीश कुमार ने 1971 में तभी कांग्रेस जॉइन किया था जब पूरे देश में इंदिरा गांधी से प्रभावित होकर नौजवानों ने कांग्रेस का हाथ थामा था 1972 में वे हरिद्वार के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने कांग्रेस के प्रति झुकाव उन्हें परिवार से विरासत में मिला था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *