लक्सर,
लक्सर तहसील क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग की मां की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ और पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक लक्सर के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की से परचून की दुकान में पहले गला दबाया फिर अश्लील हरकत की। परिजनों के शिकायत करने पर आरोपी की बहन लड़ाई व मारपीट पर उतारू हो गयी तभी घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के माता-पिता, परिजन व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। बुधवार को नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में तहरीर दी। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि नाबालिग से अश्लील हरकत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
