बिजनौर,
जिला बिजनौर के तहसील नज़ीबाबाद के जलालाबाद काजियान, गौतमनगर, छोटा कुरेशियांन एवं साहनपुर के सानियांन, जाटान, सामियान, बंजारान मे ओर नजीबाबाद के रम्पुरा, गडरयान, ज़ाब्तागंज मे लौ वोल्टेज की बड़ी समस्या है इसी तरह जाब्तागंज नई बस्ती मे विधुतिकरण नही हुआ है, इन्हीं सब को लेकर एसडीओ को एक ज्ञापन दिया गया और समस्याओं को जल्द हल करने की मांग की गई इस कार्यक्रम मे वरिष्ट सपा नेता फुरकान खां, नफीस अहमद, पवन, कोमल,रामपाल, रिहान संग आदि उपस्थित रहे।
