https://youtube.com/shorts/X9SCUCMbWBE?feature=share
दुर्घटना में मृतक एवं घायल पर्यटकों के नाम-पते

हिमाचल के किन्नौर जिले में ह्रदयविदारक दुर्घटना में 9 पर्यटकों की मौत हो गयी, भुस्खलन से हुई दुर्घटना का वीडियो भी सोशल साइट पर वायरल हो रहा है, भूस्खलन से भीषण दुर्घटना में 9 यात्रियों की तत्काल मृत्यु होगयी जबकि 3 घायल है,
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बटेसरी कोटा के पास छितकुला से सांगला की ओर आ रहा टेंपो ट्रैवलर HR55 AG 9003 ऊंची पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आ गया,टेम्पो ट्रैवलर का ड्राइवर वेस्ट दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है, हादसे में उसकी भी मौत हो गई भुस्खलन में एक भारी चट्टान का बड़ा हिस्सा लोहे के पुल पर गिरने से बटेसरी का पुल भी टूट गया, मृतक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ राजस्थान और दिल्ली के पर्यटक बताए जा रहे हैं,
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हैं मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को ₹50000 देने की घोषणा की है
