ऋषिकेश।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास, ऋषिकेश के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों व शिक्षकों का विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सोमवार को विद्यालय सभागार में पुष्प माला पहनाकर एवं औषधि किट भेंटकर सम्मान किया।
इस अवसर पर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 6 छात्रों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे जबकि सीबीएसई बोर्ड में उत्तराखंड में टॉपर रहने वाली शताक्षी गुप्ता को भी 10 हजार रुपये विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम को देखकर सुखद अनुभूति होती है। प्रदेश में संचालित विद्या भारती के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय की सूची में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए, इसके पीछे अभिभावक का त्याग एवं सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यों की कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है ।
