ऋषिकेश,
ऋषिकेश मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ ऋषिकेश स्थित तहसील परिसर में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस अवसर पर कोरोना काल में प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए कार्ड वितरित किए गए, अब प्रत्येक माह प्रभावित बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत तीन -तीन हजार रुपए बैंक के खाते में आएंगे ।
👉🏿ममता राकेश पर करेंगे मानहानि का दावा : भाजपा नेता सुबोध राकेश
इस अवसर पर अध्यक्ष ने भी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से मृतक प्रत्येक परिजन को 10 -10 हजार विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक बच्चों के सिर से उनके माता -पिता व संरक्षक का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया ऐसे सभी बच्चों को जो निराश्रित है उनके कल्याण के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना प्रारंभ कि गई है जिससे निराश्रित बच्चों की सुरक्षा हो सके।
👉🏿S.D.M स्मृता परमार भगवानपुर क्षेत्र में चल रहे धरने स्थल पहुँचने पर हुई लोगों के घुस्से की शिकार
प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक माह ऐसे सभी बच्चों को तीन- तीन हजार रुपए जीवन के भरण-पोषण के लिए 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक दिए जाएंगे ।अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार ने इस सराहनीय पहल से उस बाल अवस्था को सहारा दिया है जिसके सामने जीविका व रोजी रोटी का संकट था । सरकार उपेक्षित, वंचित जरूरतमंदों के साथ खड़ी है।
