ऋषिकेश,
पूर्व विदेश मंत्री एवं ऋषिकेश में एम्स अस्पताल की आधारशिला रखने वाली स्वर्गीय सुषमा स्वराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स को 35 लाख रुपये लागत की हाईटेक सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंस भेंट की साथ ही हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंसों को रवाना किया।
⇔11:70 मिलीग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं उपस्थित लोगों द्वारा स्व सुषमा स्वराज को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।एम्स परिसर में विधायक निधि से 7 लाख 30 हजार रुपये की लागत से टीन शेड भी बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्घाटन भी विधान सभा अध्यक्ष द्वारा किया गया।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि करोड़ों देशवासियों के दिल में बसीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी प्रेरणा हमारे साथ है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की सुषमा स्वराज का उत्तराखंड से विशेष लगाव था, वह उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद भी रहीं। प्रदेश को ऋषिकेश एम्स उनकी ही देन है।