हरिद्वार,
खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार अरविन्द पांडे रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया के घर पहुंच कर परिवार को बधाई दी ।आपको बता दें कि खेल मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया के घर पर पहुंचकर पूरे परिवार को शॉल ओढ़ाकर व फूल गुच्छ भेंट कर उनको बधाई दी ।
खेल मंत्री ने कहा कि आज परिवार के संघर्ष के बाद उत्तराखंड की बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए पूरा परिवार बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने पर वंदना कटारिया का भव्य स्वागत किया जाएगा। वंदना कटारिया के ग्राम रोशनाबाद में सड़कों की खस्ता हालत को देखकर खेल मंत्री के द्वारा कहा गया कि खस्ता हाल सड़कों को जल्द ही सही करवाया जाएगा, और इन मार्गो को बनाए जाने के लिए वंदना कटारिया के नाम से ही उस का शुभारंभ किया जाएगा। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया ने हैट्रिक बनाकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वंदना कटारिया को प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर भी अभी कार्यवाही चल रही है।
