हरिद्वार,
हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान,व उनके पुत्र संजय चौहान और परिजनों के विरुद्ध पड़ोसी सुषमा विश्नोई ने अपने और अपनी नाबालिग पुत्रियों के साथ मारपीट और गाली गलौच की शिकायत कोतवाली में की थी। जिसमें यौन शोषण जैसी कोई बात नहीं लिखी गयी है। लेकिन पुलिस ने 6 अगस्त को बयान दर्ज करवाने के बहाने वेदप्रकाश चौहान और संजय चौहान को कोतवाली बुलाकर पोक्सो एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर दोनो जेल भेज दिया। जिससे पत्रकारों में गहरा रोष है।
नेशनलिस्ट यूनियन मांग करती है पत्रकारों के विरुद्ध पुलिस ने साजिश रचकर पोक्सो एक्ट जैसा गंभीर अभियोग पंजीकृत किया है मामले में उच्च स्तरीय जांच करा कर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें । उत्तराखंड मीडिया क्लब द्वारा भी पुलिस से मांग की गई कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करा कर बदला खोरी की नीति से पुलिस द्वारा पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करने की जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पत्रकार पर दर्ज किया गया झूठा मुकदमा वापस लिया जाए
