भगवानपुर,
भगवानपुर के रायपुर में स्थित फ्लेक्सी रोल सुपर शाइन फैक्ट्री में बीती रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे पूरी तरह सुपर फैक्ट्री जलकर भस्म हो गई सूत्रों का कहना है रात्रि के समय फैक्ट्री कर्मचारी कार्य कर रहे थे तथा बॉयलर से शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे तरंगों ने आग का भयंकर रूप धारण कर लिया
⇔भाजपा विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि ने हेड कॉंस्टेबल को पीटा, मुकदमा दर्ज
जब तक वहां पर कर्मचारी इस मामले को समझ पाते तो आग पूरी फैक्टरी में फैल चूकी थी कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले जब तक आग बुझाने वाले यंत्र वहां पर पहुंचे तो आग ने पूरी फैक्ट्री को जलाकर राख कर दिया रायपुर क्षेत्र में आग से जलने वाली यह पहली फैक्ट्री नहीं है इससे पहले भी शॉर्ट सर्किट से की फैक्ट्रियां जल चुकी है
