हरिद्वार,

पतंजलि योगपीठ के परमाध्यक्ष स्वामी रामदेव जी महाराज तथा  आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने पतंजलि योगपीठ के विभिन्न परिसरों में ध्वजारोहण कर संपूर्ण स्वाधीनता की संकल्पना के साथ देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के प्रांगण से ध्वजारोहण के पश्चात स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि हम आजादी के इस अमृत महोत्सव में पतंजलि योगपीठ की ओर से तीन सौगात देश को देना चाहते हैं। सबसे पहले हम इस देश को आर्थिक लूट की गुलामी से बचाने के लिए विदेशी कम्पनियों को परास्त करेंगे।

पतंजलि व्यापार नहीं उपचार और उपकार करते हुए राष्ट्र उद्धार कर रहा है:

विदेशी कम्पनीयाँ देेश को लूट रही है किन्तु दुर्भाग्य है कि कोई इसकी चर्चा तक नहीं करता और पतंजलि इसका डटकर सामना कर रही तो को कहते हैं कि पतंजलि व्यापार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि व्यापार नहीं उपचार और उपकार करते हुए राष्ट्र उद्धार कर रहा है, और करता रहेगा। इस देश को आर्थिक लूट और गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए।

देश निर्माण व राष्ट्र रक्षा के लिए जीवन दान से बड़ा कोई योगदान नहीं:

पतंजलि नाम है सृजन का, कुछ नया कर दिखाने का, हमारे वीर-शहीद क्रांतिकारियों के स्वप्नों को साकार करने का। इतिहास गवाह है कि बड़े-बड़े सृजन के कार्य बाधाओं और विपत्तियों के बीच हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए लाखों-लाखों वीर-शहीदों ने अपने प्राणों की आहुतियाँ दे दीं। उन्होंने यह नहीं सोचा कि हमारा क्या होगा, उन्होंने सोचा कि देश का क्या होगा। देश के गद्दार षड्यंत्र कर देश की बरबादी के लिए लगे रहे और देशभक्तों ने देश के लिए स्वयं को कुर्बान कर दिया। वीर शहीदों को याद करते हुए हम यह सोचें कि इस देश की उन्नति के लिए, राष्ट्र निर्माण के लिए हम क्या योगदान दे सकते हैं। हम सब राष्ट्र निर्माण, संस्कृति संरक्षण व आत्म कल्याण के मार्ग पर आरूढ़ हैं। हम जिस भी सेवा में हैं, अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।

कई ओलंपिक पदक विजेता पतंजलि आयुर्वेद व पतंजलि रुचि सोया के उत्पादों के ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जायेंगे

ओलंपिक खेलों में पदक विजेताओं को बधाई देते हुए पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि आने वाले समय में कई पदक विजेता विख्वविख्यात पतंजलि आयुर्वेद व पतंजलि रुचि सोया के उत्पादों के ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जायेंगे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *