हरिद्वार, 

  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के झा ने कहा कि करोना की तीसरी लहर के लिए जया मैक्सवेल हॉस्पिटल पुरी तरह से तैयार है। इसके लिए पूरे हॉस्पिटल प्रबंधन, स्टाफ साहित डा. प्रशांत को बधाई देते है। कोविड 19 से लड़ाई में भी इस हॉस्पिटल की विशेष भूमिका रही है।

**जया मैक्सवेल हॉस्पिटल में हुआ सीएमओ और एडीएम का सम्मान

जया मैक्सवेल अस्प्ताल में 75 वा स्वतंत्रता धूमधाम से दिवस मनाया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिद्वार के एडीएम के के मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी शम्भू कुमार झा जी ने ध्वजारोहण किया और स्टाफ को संबोधित किया। इस मौके पर एडीएम केके मिश्रा ने कहा कि करोना काल में लोग एक दूसरे का सामना करने से भी कतरा रहे थे। जब सगे संबंधी भी पराए हो गए। ऐसे में चिकित्सकों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई। जया मैक्सवैल हॉस्पिटल का भी उल्लेखनीय योगदान है। डॉ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम ने दिन रात करना मरीजों की सेवा की है। इसके लिए सभी को बधाई देते हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। डा. प्रशांत कुमार ने कहा कि करोना माहामारी के दौरान दोनों अधिकारियो ने दिन रात मेहनत कर मरीजों की सेवा के स्वास्थ्य विभाग का उत्साहवर्धन भी करते रहे। एडीएम करोना पॉजिटिव भी हो गए। ऐसे अधिकारियों का सम्मान कर गर्व हो रहा है। संबोधन के पश्चात डा. प्रशांत कुमार की ओर से सीएमओ और एडीएम को प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ समस्त
स्टाफ को भी पुरस्कृत किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *