
बहादराबाद
देर सायं बहादराबाद बाईपास के स्थित सर्विस रोड बहादराबाद पर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुँचाया। वही मृतक के परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे है। पुलिस के अनुसार हरिद्वार बहादराबाद बाईपास पर बनी सर्विस रोड पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल मेय पुलिस मोके पर पहुँची। मृतक की पहचान 42 वर्षीय पप्पन कश्यप निवासी बहादराबाद के रूप में हुई। मृतक का मोबाइल घटनास्थल से कुछ दुरी पर मिला है। घटनास्थल पर एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदेई कृष्णराज , सीओ बहादराबाद बिजेंद्र दत्त डोबल घटनास्थल पर पहुँचकर मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये जिला अस्पताल पहुँचाया। क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र दत्त डोभाल ने बताया कि अभी कुछ नही कहा जा सकता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही कुछ कहा जा सकता है जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि आज पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं साथ ही मृतक की स्कूटी गायब है उसकी तलाश की जा रही है मृतक के मोबाइल से भी डेटा कलेक्ट किया जा रहा है।वहीं मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौप दिया गया है।
