कोरोना अपडेट,
बुधवार को कोरोना के मामले में हुई 10 हजार कैसेस की वृद्धि, जिसने आम जनता के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।

स्वस्थ मंत्रलय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24घंटो में कोरोना के 35,178 नए मामले सामने आए और 440 मरीजो की मृत्यु हो गई। वही 37,169 मेरीज़ स्वस्थ होकर घर लोट गए।
स्वस्थ मन्त्रल्य ने सबसे और ज्यादा सातर्कता बरत्ने को कहा है।
देश में सक्रिय मेरीजो की सांख्य 3,67,415 है। वही कुल मृतको की सांख्य 4,32,519 हो गई है और अब तक स्वस्थ हुए कुल मेरीजो की सांख्य 3,14,85,923 हो गई है
