उत्तर प्रदेश,
बीते दिनों कोर्ट में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश के माफिया विधायक मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी हत्या होने की आशंका जताई थी, जिसके बाद बाराबंकी विशेष सत्र न्यायाधीश ने बांदा जेल अधीक्षक को आदेश दिया है जिसके तहत मुख्तार अंसारी को जेल मैनुअल के आधार पर सुरक्षा दी जाएगी. कोर्ट ने महानिदेशक कारागार को भी आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिये हैं. कोर्ट ने कहा कि मुख्तार की सुरक्षा में किसी तरह की ढील न हो. सुरक्षा को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

आपको बता दें मुख्तार अंसारी के फर्जी एंबुलेंस मामले में बाराबंकी की विशेष सत्र न्यायाधीश MP-MLA कोर्ट में पेशी हुई थी. इसमें मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वर्चुअली हाजिर हुआ. सुनवाई के दौरान मुख्तार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जेल में उसकी हत्या के लिए 5 करोड़ की सुपारी दी गई है. मुख्तार के मुताबिक उसे सूचना मिली है कि किसी को मेरी हत्या करने के लिये कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया कि जो मेरी हत्या कर देगा, उसके घर 5 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा. इसके अलावा उसके सारे मुकदमे भी खत्म कर दिये जाएंगे.
