हरिद्वार।
अखंड परशुराम अखाड़े की ओर से गुरुवार को मातृ सदन में जाकर अनशन रुपी तपस्या पर बैठे आत्मबोधानंद को समर्थन प्रदान किया। इस मौके पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा परशुराम अखाड़ा मातृ सदन के आंदोलन का समर्थन करता है। क्योकि मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद सदैव सत्य की लड़ाई लड़ते आये है। वर्तमान में भी उनके शिष्य मांगों को लेकर तपस्या कर रहे है। हरिद्वारवासी होने के चलते उनकी जिम्मेदारी बनती है कि सत्य की लड़ाई में एक साथ आये।

अखंड परशुराम अखाड़े के सदस्य गण भागवत आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, प्रवक्ता करण भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, शिवम शर्मा, हिमांशु भारद्वाज, पंडित विष्णु शर्मा पहुंचे।
