बहादराबाद,
बहादराबाद स्थित बस अड्डे के पास बरसात के समय में जलभराव की स्थिति बन जाती है जिसके चलते यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

बहादराबाद के व्यापार मंडल के व्यापारी लोग भी काफी परेशान रहते हैं कई बार व्यापार मंडल के व्यापारियों ने इस समस्या को क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्रियों से अवगत भी कराया लेकिन अभी तक भी सरकार के विधायक या मंत्रियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है आज स्थिति यह बन गई है की यात्री पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं क्योंकि पानी इतना ज्यादा है उसमें कहां खड्डे हैं कहां सड़क है इसका कोई अनुमान नहीं लग रहा है इसलिए यात्री गिरकर चोटिल हो रहे हैं और यहां पर सरकार के लिए सवालिया निशान उठ रहा है कई बार अवगत कराने के बावजूद भी क्षेत्रीय विधायक या मंत्री इस अड्डे पर बनी व्यापारी लोगों की समस्या को कब तक दूर करेंगे आज सुबह बस की इंतजार कर रहे हैं यात्री जब बस में बैठने के लिए दौड़े तभी अचानक पानी भरे हुए खड्डे में जा गिरे और उनका फोन आदि सामान भी गिर गया और यात्री चोटिल हो गए व्यापारियों ने इस पर भी बहुत नाराजगी जताते हुए सरकार के खिलाफ़ आक्रोश जताया व्यापारियों ने कहा कि सरकार चौमुखी विकास की बात करती है लेकिन यहां पर सरकार के दावे हवाई हवाई होते दिख रहे हैं।
इस मौके पर व्यापार मंडल के व्यापारी विदेश गुप्ता ,सुभाष कुमार ,मुबारिक ठेकेदार ,जावेद, समीर, हसीन, राजेश, नीरज, आदि व्यापारी संगठन के लोग मौजूद रहे।
