हरिद्वार,
भारतीय जागरूकता समिति, हरिद्वार पुलिस एम जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के साथ वोमेन्स लॉ के ऊपर वेबिनार करेगी। भारतीय जागरूकता समिति की महिला विंग की शिवानी गॉड ने बताया कि वेबिनार google meet पर शाम 4 बजे किया जाएगा जिसका लिंक Video call link: https://meet.google.com/spz-xror-cgg है।

इस वेबिनार मे सभी जुड़ सकते है। इसमें मुख्य वक्ता हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, 40 पी एस सी की डिप्टी कमांडेंट अरुणा भारती, एम जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव एम जज अभय सिंह रहेंगे । इन वेबिनार में महिला संबंधित सभी कानूनो की चर्चा होगी।
