गाज़ियाबाद,
जिला गाज़ियाबाद मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार द्वारा थाना साहिबाबाद का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान थाने के विभिन्न रजिस्टर अभिलेखों माल खाना बैरक शौचालय आदि का निरीक्षण कर अभिलेखो को अद्यावधिक रखने जन-शिकायतो के त्वरित निस्तारण वांछित एव सक्रिय अपराधियो पर कडी कार्रवाई करने थाना परिसर मे साफ- सफाई रखने एवं पैन्डिंग विवेचनाओ के अतिशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
