बहादराबाद।
रिपोर्ट सुधीर कुमार
रक्षाबंधन के लिए राखियों का बाजार गुलजार रहा। रविवार को रक्षाबंधन का पर्व है। इसको लेकर राखियों की दुकानों पर बहनों ने राखियां खरीदीं। किसी ने कुंदन वर्क में राखी पंसद की तो किसी ने नग जड़ी राखियों को भाईयों के लिए खरीदा। राखियों में डिजाइनर डोरियां भी बहनों ने खरीदीं। उनका मानना है कि डोरियों को भाई लंबे समय तक बांधे रखते हैं। कलावे वाली आस्था से जुड़ि राखियों भगवान गणेश, सतिया, ओम, जय श्री राम वाली भी पंसद की गईं।

बच्चों की कार्टून केरेक्टर बारी राखियों में छोटी भीम, डोरीमोन, बेन-10 समेत जय हनुमान और लाइटिंग वाली घड़ी खूब खरीदी गई। जयपुरी लुम्बे की डिमांड भी रही। लुम्बे महिलाओं के बांधे जाते हैं। शिवालिक नगर,सुभाष नगर, बहादराबाद, रोशनाबाद,ब्रह्मपुरी, रावली महदूद समेत शहर भर में राखियों की बिक्री हुई। पांच रुपये से लेकर 150 रुपये तक की राखी बाजार में है।
राखी विक्रेता ने बताया कि राखियों की खरीदारी बीते 15 दिन से हो रही है। शुक्रवार को भी महिलाओं ने राखियां खरीदीं। कुंदन वाली राखियां, डोरियां, नग वाली राखियों की डिमांड ज्यादा रही।मिष्ठान की दुकानों पर भी खरीदारी शुरूः मिष्ठान की दुकानों पर काउंटर सज गए हैं। पैकिंग वाली ऐसी मिठाई जो जल्दी खराब नहीं होती, उनकी खरीदारी शुक्रवार से ही होने लगी। सोम पापड़ी, पेड़े वाली मिठाई की खरीदारी खूब हुई। शिवालिक नगर,सुभाष नगर, बहादराबाद, रोशनाबाद,ब्रह्मपुरी, रावली महदूद बाजार समेत कई जगह मिठाई की दुकानों पर खरीदारी करने को ग्राहक पहुंचे।
