हरिद्वार,
जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी की गई जनपद की कोरोना रिपोर्ट। रिपोर्ट में बताया गया है कि जनपद में 03 व्यक्तियों की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट प्रप्त हुई है। वर्तमान में जनपद के विभीन डीसीएच चिकित्सालय में 01 व्यक्ति भरती है तथा डीसीएचसी में कोई भी व्यक्ति भरती नहीं है। जनपद के विभीन कोविड केयर सेंटरो में शून्य व्यक्ति भरती है। जनपद में 05 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। जनपद में कुल एक्टिव केस की सांख्य 06 है।

अब तक पॉजिटिव व्यक्तियों की सांख्य-51070 है। विभीन कोविड केयर सेंट्रो से डिस्चार्ज मरीजो की सांख्य 00 है। 1904513 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्रप्त हो चुकी है। जिसमे 1840136 नेगेटिव, 51070पॉजिटिव तथा 2789 की रिपोर्ट आनि बाकी है। 23-8-2021 को 2173 व्यक्तियो का कोविड-19 सेमपल लिए गए।
कोविड -19 टिकाकरण:
जनपद में वर्तमन समय तक 17384 हेलथ केयर वरकर, 48793 फ्रंट लाइन वरकर का कोविड -19 टीकाकरण किया गया है।
वर्तमन समय तक जनपद में 362085 व्यक्ति जो कि 45 वर्ष की अधिक आयु के है का टिकाकरण किया गया है। और साथ ही 598738 व्यक्ति जो कि 18 से 44 की आयु के है का कोविड -19 टिककरण किया गया है।
