हरिद्वार:

रिपोर्टर:-सुधीर चावरिया

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद हरिद्वार के चार विकास खण्डों-ईमलीखेड़ा, लक्सर, भगवानपुर तथा नारसन में वैक्सीनेशन की धीमी गति को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन चार ब्लाकों में दस-दस गांवों को चयनित करके विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन ब्लाकों के दस-दस गांवों का चयन कर लिया गया है।

जिनमें बृहस्पतिवार से विशेष वैक्सीनेशन कैम्पों का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिये डाॅ0 पंकज जैन को भगवानपुर, डाॅ0 एच0डी0 शाक्य को लक्सर, डाॅ0 अजय कुमार को नारसन तथा डाॅ0 खगेन्द्र को ईमलीखेड़ा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा द्वारा दी गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *