हरिद्वार।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर के मातृ सदन चौक पर स्थित भाजपा यूवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील पाल के कार्यालय पर शोक सभा का अयोजन कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

शोक सभा में जगजीतपुर के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को नमन् करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
राम मंदिर निर्माण में स्वर्गीय कल्याण सिंह का योगदान अतुलनीय: मनोज प्रलिया
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुसूचित मोर्चा के बहादराबाद मंडल अध्यक्ष मनोज प्रालिया ने कहा कि कल्याण सिंह का जाना देश और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी जगह को कोई नहीं भर सकता। परंतु उनके जीवन का अध्ययन कर उनसे प्रेरणा लेकर देश धर्म के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। राम मंदिर निर्माण में उनके योगदान को कोई नहीं भूल सकता।
कल्याण सिंह के बताए मार्गो का अनुसरण कर देश और समाज के लिए काम करें कार्यकर्ता: सुनील पाल
सुनील पाल ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाली पीढ़ी युगो युगो तक कल्याण सिंह के जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी एवं देश समाज का काम करते रहेंगे। समापन के पूर्व सभी कार्यकर्ता 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की ।
शोक सभा कार्यक्रम में पार्षद विकास कुमार, पार्षद विपिन शर्मा, अमित वालिया, समाजसेवी कमल राजपूत, सनी पारचे, लक्ष्मण पाल, डॉक्टर मांगेराम, सुरेंद्र शर्मा, शिवराम, तनु, राहुल सहित अन्य कार्यकर्ता ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
