हरिद्वार।
रिपोर्टर:-सुधीर चावरिया
अपर जिलाधिकारी (प्र0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं0) हरिद्वार पी0एल0 शाह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण करा कर अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा पंचायत निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के उपयोगार्थ एक वेब पोर्टल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से जनपद हरिद्वार की पंचायत निर्वाचक नामावलियों को आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है और निर्वाचक अपना नाम वेबपोर्टल के माध्यम से निर्वाचक नामावली में देख सकता है और मतदाता पर्ची का प्रिन्टआउट भी प्राप्त किया जा सकता है। निर्वाचक अपना नाम आयोग के अधिकारिक वेबसाईट sec.uk.gov.in में दिये गये निम्न लिंक से देख सकते हैं:-
http://103.116.27.183/voter SearchNew.aspx
http://103.116.27.183/voter Search.aspx
