लखनऊ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में कोरोना को लेकर दिए सक्त निर्देश। नीरदेशो में साफ, किया की रात को 10 बजे के बाद कोई दुकान नहीं खुलेगी और लोगो को भी अनावश्यक घुमने से मना किया गया है।

सीएम योगी ने कहा हमें सावधान रहना होगा कोरोना का खतरा अभी हटा नहीं है। तीसरी लहर दस्तक ना दे इस्केलिये हमें अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है।
रात 10 बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए। जिस्का सभी जन को पालन करना जरुरी है पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, ताकि 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं, लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें।
