हरिद्वार।

युवा भारत साधु समाज हरिद्वार की एक अति आवश्यक बैठक चेतन ज्योति आश्रम भूपत वाले में उक्त संस्था अध्यक्ष महंत शिवानंद जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें इन विशेष मुद्दों पर चर्चा किया गया।

 

देवस्थानम बोर्ड को लेकर चर्चा किया गया जिसमें युवा भारत साधु समाज के समस्त पदाधिकारियों ने सरकार के इस कार्य को पुरजोर विरोध किया और कहा की देवस्थानम बोर्ड भंग होना चाहिए जिससे पंडा समाज साधु संत पुजारी सभी की धार्मिक स्वतंत्रता बनी रहे और जिस प्रकार से धार्मिक संस्थाओं का विकास करते आए हैं उसी प्रकार आने वाले भविष्य में भी स्वतंत्र होकर संस्थाओं के हित में कार्य कर सकें निरंतर विकास की ओर ले जाएं।

ऋषिकेश में झुग्गी झोपड़ीवासियों को जिला प्रशासन व खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा सूखा राशन वितरित किया गया।https://ullekhnews.com/?p=7377

युवा भारत साधु समाज द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि 02/09/2021 को हर की पैड़ी पर सांकेतिक धरने के उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा कार्यक्रम में महंत जगदीश सिंह शास्त्री ,महंत रवि देव शास्त्री ,महंत सुतीक्षण मुनी ,महंत योगेन्द्रानन्द , महंत दिनेश दास शास्त्री ,महंत सुमित दास ,महंत नित्यानन्द ,महंत पुष्पेन्द्र पूरी ,महंत प्रेम दास ,मयंक चौहान ,कुलदीप कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *