हरिद्वार:

वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा द्वारा हरिद्वार जिले में समाजसेवा व रक्तदान के क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए समाजसेवी व माँ गंगे ब्लड बैंक के प्रभारी एन. एस. नेगी को किया सम्मानित।

 

इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया व हरिद्वार नागरिक मंच, हरिद्वार व वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा द्वारा एन. एस. नेगी को माला व भगवतगीता व प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया ।

जगदीश लाल पाहवा द्वारा वर्तमान समय में चल रही भारतीय सभ्यता, संस्कृति को लेकर बात की व अपने ज्ञानोदबोधन व भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए समय समय पर कार्यक्रम गठित होने की बात पर वार्तालाप किया ।

पतंजलि विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव, योगऋ़षि स्वामी रामदेव ने कहा, विश्वविद्यालय से निकले स्नातक विश्व में फैलायेंगे ज्ञान का प्रवाहhttps://ullekhnews.com/?p=7393

एन. एस. नेगी द्वारा यह भी कहा गया कि यदि विश्व में कोई ऐसा देश है जंहा सभ्यता का सूर्योदय सर्वप्रथम हुआ तो वह भारत देश ही है जंहा की उत्ताल तरंगे अनादिकाल से ही विश्व के सुदूर कोनो को भी सराबोर करती रही है , ऐसी भारत भूमि में हमने जन्म लिया और बड़ा गर्व ओर अभिमान है कि हम भारतवासी है व समाज हित के हर एक कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही क्योंकि नेगी का मानना है कि समाज में रहकर ही व्यक्ति को अपने कर्तव्य का यथार्थ मूल विदित होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *