हरिद्वार।
10 नंबर चंडी घाट के बीच गंगा में फंसे व्यक्ति को चंडी घाट पुलिस ने सकुशल बचाया। जिसकी सूचना चौकी प्रभारी रोड़ीबेलवला पवन डिमरी व प्रभारी चौकी चंडीघाट गजेन्द्र सिंह रावत को मिली। इनके द्वारा तत्काल जल पुलिस को मौके पर बुलाकर बोट के माध्यम से उक्त व्यक्ति को सकुशल सुरक्षित बचाया।

उक्त व्यक्ति से घटना के बारे में पूछा तो उसने अपना नाम गंगा प्रसाद पुत्र गौकर्ण उम्र 47 वर्ष निवासी खलपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली उत्तरप्रदेश बताया ओर बताया की में घर से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए चंडिपुल से कूदा था और बीच टापू पर फंस गया था उक्त व्यक्ति के संबद्ध में परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
हरिद्वार पुलिस ने ऐसे काफी कारनामे दिखाते हुवे कई ऐसे लोगो की जान बचाई है और गजेन्द्र सिंह रावत ने पहले भी काफी कारनामो को अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस का मनोबल बढ़ाना चाहिए।
