हरिद्वार।
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से क्षेत्र की आमजनता का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और यातायात व्यवस्था भी ठप हो जाती है। उत्तराखंड हरिद्वार में बारिश की वजह से भगत सिंह चौक व चंद्राचार्य चौक पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है।

चौराहे पर काफी मात्रा में पानी जमा हो जाने की वजह से गाड़ियां भी पानी में फंस जाती है। बारिश के चलते कई सड़कें और कॉलोनियों में भी कई फीट तक पानी भर जाता है। भगत सिंह चौक व चंद्रा चार्य चौक पर बारिश का पानी जमा होने से राजनीतिक पार्टी भी एक दूसरे की कमियां निकालते रहते हैं।
रानीपोखरी पुल के टूटने पर सतपाल महाराज ने दिए जांच के आदेशhttps://ullekhnews.com/?p=7556
कुछ दिन पूर्व ही भाजपा पार्षद पति सचिन बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर चंद्राचार्य चौक की एक फोटो डालकर यह दिखाने की कोशिश की कि अब विधायक जी के प्रयासों से बने करोड़ों के नाले निर्माण के कारण चंद्राचार्य चौक में पानी भरने की समस्या दूर हो गयी है। मगर विगत दिनों हुई बारिश से वास्तविकता स्वयं जनता के सामने आ गयी है।
