देहरादून।
रिपोर्टर:-सुधीर चावरिया
आशाएं 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 15 दिनों से कार्यबहिष्कार पर हैं। सचिवालय और विधानसभा कूच तक कर चुकी हैं। शनिवार को उन्होंने चंदरनगर स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर पर धरना दिया। अध्यक्ष शिवा दुबे ने कहा कि विकासनगर, चकराता, रायपुर, कालसी, सहसपुर, डोईवाला, ऋषिकेश समेत जिले में हर जगह कार्यबहिष्कार जारी है। राज्यभर में हजारों आशाएं धरने पर बैठी हैं।

अस्पतालों एवं विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी काम प्रभावित हो रहा है। लेकिन, सरकार सुनने को तैयार नहीं। कई बार वार्ता के बाद भी जीओ जारी करने से अफसर क्यों बच रहे हैं? इसके अलावा हर केंद्र में आशा रूम स्थापित करने, अटल पेंशन योजना में आयु सीमा की बाध्यता खत्म करने, स्वास्थ्य बीमा और सेवानिवृत्ति पर पेंशन, कोविड काल में लगी आशाओं को 50 लाख का बीमा सुविधा पर अभी कोई बात नहीं बनी है।
https://ullekhnews.com/?p=7661 जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में कृमि मुक्ति सप्ताह कैम्प आयोजित
इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनीता चौहान, हंसी नेगी, धर्मिष्ठा, मीना जखमोला, आशा चौधरी, कलावती चंदोला, रमा, अंजलि, शीतल, शांति, संगीता, अनारी भंडारी आदि थीं।
