हरिद्वार।
रिपोर्टर:-सुधीर चावरिया
बहादराबाद मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन राजपूत की देखरेख में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए महिलाओ लड़कियों हेतु आत्मसुरक्षा हेतु शिविर का आयोजन किया गया ट्रस्ट अध्यक्ष अमन राजपूत ने कहा कि आज समाज में लड़किया व महिलाए कही ना कही असुरक्षित महसूस करती हैं।

इन सब को देखते हुए स्पोर्ट्स डे पर राजपूत जी ने आज अपनी एकेडमी पर आत्म सुरक्षा हेतु इस कैंप का आयोजन करवाया इसमें 25 से 30 लड़कियों ने भाग लिया जिसमें राधिका चौहान नैना चौहान हिमांशी मनीषा चौहान सिमरन करिश्मा वर्मा खुशबू शर्मा सुनीता वशिष्ठ सुनीता चौहान जया आदि मौजूद रहे सभी ने आत्मसुरक्षा शिवर की सराहना की सभी ने टेक्निक्स को बहुत ही ध्यान पूर्वक देखा वह समझा वह भविष्य में अपनी सुरक्षा हेतु इन सभी टेक्निक को अपने जीवन में इस्तेमाल करना प्रतिदिन अपनी एक्सरसाइज में शामिल करने का संकल्प लिया।
ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव राखी राजपूत जी ने कहा इससे पहले भी ब्राइट स्पोर्ट्स सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने क्रीड़ा भारती केंद्रीय विद्यालय व हरयाणा मे अन्य संस्थानों व संगठनों को कैंप दे चुके हैं ब्राइट स्पोर्ट्स सोशल वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष अमन राजपूत ने कहा भविष्य में जल्दी ही ट्रस्ट द्वारा हरिद्वार के हर गांव में जाकर ऐसे आत्मसुरक्षा शिविर का आयोजन करेगा।
