हरिद्वार।

शांतिकुंज में स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर जन्माष्टमी पर्व के दिन राष्ट्रीय स्तर पर तरुपुत्र रोपण महायज्ञ आयोजित हुआ। साथ ही माताजी की बाडी, शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन के लिए पौधे रोपकर शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार में अपर सचिव सी रविशंकर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। देश के विभिन्न राज्यों के परिजन आनलाइन जुड़कर इस महायज्ञ में भागीदारी की।

इस अवसर पर आनलाइन जुड़े अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शांतिकुंज स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर चलाये जा रहे रचनात्मक कार्यक्रमों की शृंखला में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन की स्थापना प्रमुख आंदोलनों में से एक है।

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देश के चयनित पचास से अधिक स्थानों पर एक साथ शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन में पौधे लगाकर शुभारंभ हुआ। इसकी संख्या भविष्य में और बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भविष्य को सुरक्षित रखने का प्रमुख कार्य है।

https://ullekhnews.com/?p=7724 उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद धारचूला में 7 घर जमींदोज; 10 लोगो की हुई मौत

मुख्य अतिथि सी रविशंकर (सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उत्तराखण्ड) ने कहा कि शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती वर्ष में महावृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कारगर उपाय है। इस अभियान में सभी को एक साथ जुड़कर कार्य करना चाहिए। पर्यावरण शुद्ध होगा, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रह पायेगा।

रविशंकर ने कहा कि गायत्री परिवार विगत कई वर्षों से विभिन्न रचनात्मक अभियान चला रहा है, हम सभी को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार भी पर्यावरण संरक्षण के लिए हरेला जैसे विभिन्न योजनाएँ चला रही है।

देवसंस्कृति विश्व विद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि प्रकृति का सिद्धांत बोओ और काटो का है। हमने प्रकृति का दोहन किया है, परिणामस्वरूप हमें इन दिनों विभिन्न कष्ट, कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की समस्या किसी एक धर्म, सम्प्रदाय की नहीं, वरन् सभी प्राणी के लिए है।

इसलिए धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के मूल आधार प्रकृति और वृक्ष को संरक्षित रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। प्रतिकुलपति ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बिगड़ती पर्यावरण समस्या पर इंगित करते हुए समाधान भी बताया। आनलाइन जुड़े वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण चन्द्र दुबे ने जलवायु परिवर्तन और वृक्षारोपण पर विस्तृत जानकारी दी।

इससे पूर्व शांतिकुंज में स्वर्ण जयंती के अवसर पर महावृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। संगीत विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने वाला गीत प्रस्तुत किया।

महावृक्षारोपण अभियान के संयोजक केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि कई लाख घरों में माता भगवती बाड़ी और श्रीराम स्मृति उपवन की स्थापना करते हुए पौधे रोपे गये। सभी ने पौधे के खाद पानी के साथ आवश्यक सुरक्षा देने के लिए भी संकल्पित हुए। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, उप्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मप्र सहित विभिन्न राज्यों में दौ सो एक स्थानों में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन के लिए वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही कई लाख घरों में औषधीय पौधें रोपे गये। इस अवसर पर शांतिकुंज परिसर में देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या एवं सी रविशंकर ने सपत्नीक एक-एक पौधे रोपे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *