हरिद्वार।
क्षेत्र में चोरों और डकैतों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि घर में घुसकर चोरी और डकैती जैसी घटनाओं को आसानी से अंजाम दे देते हैं।

ऐसा ही एक मामला पथरी थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर का आया है जिसने नकाबपोश बदमाशों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घर में घुसकर दंपत्ति को बंधक बनाकर जेवरो और नगदी पर हाथ साफ कर दिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पथरी थाना अध्यक्ष दीपक कठेत ने बताया कि रवि कुमार पुत्र सुखपाल निवासी शेरपुर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
