देहरादून।
आरबीआई में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका कुड़ियाल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें महिला पुलिसकर्मी ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। 
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि प्रियंका कुड़ियाल निवासी पटेल नगर आरबीआई देहरादून ऑफिस में तैनात थी प्रियंका के परिजनों ने बताया कि प्रियंका ने कमरे में जाकर अपनी चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब हमने खिड़की से झांक कर देखा तो प्रियंका फंदे से लटकी हुई थी परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली जिस पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें प्रियंका ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है प्रियंका के परिजनों ने बताया की 10 दिन बाद प्रियंका की सगाई होने वाली थी अभी आत्महत्या के कारणों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
