1. शास्त्री की खास रिपोर्ट
  2. बहादराबाद
    गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार पुलिस टीम ने सुचना पर गांव  मुस्तफाबाद के पास गन्ने के खेत में छापामारी कर  गोवंश,  औजार सहित  दो बाइक बरामद की है। साथ ही पुलिस टीम ने दो गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि मोके से चार तस्कर फरार हो गये।  पुलिस के अनुसार एसएसपी हरिद्वार  निर्देशन मे  गौ वंश  उप निरीक्षक दीपक लिंगवाल   के  नेतृत्व में पुलिस टीम  ने मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम मुस्तफाबाद  के पास कुछ लोग गन्ने के खेत मे गौकशी कर रहे हैं । सूचना मिलते ही  पुलिस टीम ने मोके पर पर पहुँची। पुलिस को देख गो तस्करो ने भागने का प्रयास किया पुलिस ने उनका पीछा कर दो तस्करो को दबोच लिया। मोके से चार गो तस्कर फरार हो गये।  पुलिस ने मोके से दो बाइक,  290 केजी गोवंश, बाट तराजू, कुल्हाड़ी, दो छुरिया, आदि बरामद की। पुलिस पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम इलियास उर्फ सुक्कड़ निवासी मरगूबपुर व शहजाद  निवासी मस्जिद वाली गली रामपुर रुड़की बताये।  उन्होंने फरार साथियो के नाम शहनवाज उर्फसोनू ,शाहरुख उर्फ मोना  , वहीद , सत्तार  निवासीगण ग्राम मुस्तफाबाद बताये। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी बेलड़ी  डा0 उमेश भट्ट को बुलाकर गोमांस का परीक्षण कराया जिस में गौ मांस होने की पुष्टि की गई मांस को गड्ढा खोदकर जमीन में दबाया गया। पुलिस ने आरोपितों के  उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण  अधिनियम  के तहत मुकदमा दर्ज  कर पकड़े गये आरोपितों को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *