भोपाल।
प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मानसून की गतिविधियां जारी हैं। उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र विकसित होने की संभावना बनी हुई है। आगामी 24 घण्टों में बैतूल, हरदा, खरगोन, धार, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

जबकि जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने गिरने की संभावना है। इन स्थानों पर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर एवं जबलपुर संभागों जिलों में अनेक स्थानों पर एवं सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है।
पिछले 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के होशंगाबाद संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, भोपाल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर, सागर, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।
