बहादराबाद स्थानीय बस संचालकों व टोलप्लाज़ा प्रशासन के बीच चल रही खींचतान आखिर आज समाप्त हो गई है।बतादें की एक सप्ताह पूर्व स्थानीय बस संचालकों द्वारा अपनी बसों को 50 प्रतिशत छूट दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था किंतु कोई हल ना निकलने के कारण आज शुक्रवार को आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उतराखंड की ओर से टोल प्लाजा पर प्राइवेट बस यूनियन की रूड़की हरिद्वार रूट की बसो को टोल प्लाजा अतमलुर बॉंगला पर खड़ा कर मालिको चालको और परिचालकों ने धरना दिया। उनकी मांग थी कि लोकल बसो को टोल टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती दी जाये। इस दौरान घन्टो की मशक्कत के बाद टोल प्लाजा कंपनी के अधिकारी लोकल बसो को 50 प्रतिशत टोल टैक्स पर मान गए। अब लोकल बसो को प्रत्येक चक्कर के 60 रूपये देने होंगे। इस दौरान कंपनी की ओर से मैनेजर कृष्णा जुरल और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव आदेश सैनी के बीच वार्ता हुई। इस दौरान विजय चौहान, सुदेश कर्णवाल, मोनू यादव, शिवराज चौहान, आशु चौहान पवन शर्मा, राजेंदर चौधरी आदि चालक परिचालक मौजूद थे। इस दौरान रुड़की हरिद्वार रुत पर चलने वाली 40 बसे टोल प्लाजा पर खड़ी रही। बीएस मालिको ने अपनी ओर से 50 बसों की सूची पास के टोल प्लाजा कंपनी को दी है। जिस पर टोल प्लाजा कंपनी उन्हें शनिवार की सुबह तक पास बनाकर देंगे।

Avatar

Byadministrator

Feb 26, 2021

राजीव शास्त्री की खास रिपोर्ट

बाहदराबाद

खींचतान आखिर आज समाप्त हो गई है।बतादें की एक सप्ताह पूर्व स्थानीय बस संचालकों द्वारा अपनी बसों को 50 प्रतिशत छूट दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था किंतु कोई हल ना निकलने के कारण आज शुक्रवार को आल
इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उतराखंड की ओर से टोल प्लाजा पर प्राइवेट बस यूनियन की रूड़की हरिद्वार रूट की बसो को टोल प्लाजा अतमलुर बॉंगला पर खड़ा कर मालिको चालको और परिचालकों ने धरना दिया। उनकी मांग थी कि लोकल बसो को टोल टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती दी जाये। इस दौरान घन्टो की मशक्कत के बाद टोल प्लाजा कंपनी के अधिकारी लोकल बसो को 50 प्रतिशत टोल टैक्स पर मान गए। अब लोकल बसो को प्रत्येक चक्कर के 60 रूपये देने होंगे। इस दौरान कंपनी की ओर से मैनेजर कृष्णा जुरल और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव आदेश सैनी के बीच वार्ता हुई। इस दौरान विजय चौहान, सुदेश कर्णवाल, मोनू यादव, शिवराज चौहान, आशु चौहान पवन शर्मा, राजेंदर चौधरी आदि चालक परिचालक मौजूद थे। इस दौरान रुड़की हरिद्वार रुत पर चलने वाली 40 बसे टोल प्लाजा पर खड़ी रही। बीएस मालिको ने अपनी ओर से 50 बसों की सूची पास के टोल प्लाजा कंपनी को दी है। जिस पर टोल प्लाजा कंपनी उन्हें शनिवार की सुबह तक पास बनाकर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *