लक्सर।
उल्लेख न्यूज़ संवाददाता- सोनू कुमार
लक्सर में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया विधि विधान के साथ हवन पूजन किया गया।प्रसाद वितरण किया गया महान गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर गुर्जर युवाओं ने शपथ ली कि वह निर्बल निस्सहाय गरीब लोगों की मदद करेंगे।उन्होंने कहा कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के पद चिन्हों पर चलकर अपने गुर्जर समाज का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर विशाल चौधरी ने कहा कि गुर्जर समाज के युवाओं ने महान सम्राट मिहिर भोज के जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर कसम खाई है।कि हम समाज से बुराइयों को दूर करने में अहम भूमिका निभाएंगे।हर गरीब निस्सहाय व्यक्तियों के साथ गुर्जर समाज हमेशा खड़ा रहेगा।जो हमारी परंपरा रही है।उस परंपरा पर चलकर अपने समाज का मान सम्मान गौरव बढ़ाने का काम करेंगे।
