उत्तर प्रदेश,
यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) और अलीगढ़ के टप्पल कस्बे के बीच हवाई जहाज सुधारने का बड़ा केंद्र (MRO Hub) बनाया जाएगा। यह देश का सबसे बड़ा वायुयान मरम्मत केंद्र होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में यह घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने राज्य के जिम्मेदार अफसरों को इस केंद्र के लिए जमीन तलाश करने का आदेश दिया है। अलीगढ़ में राज्य के पहले डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अलीगढ़ आए थे।
अलीगढ़ में तैयारियों का जायजा लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा अलीगढ़ के पड़ोसी जिले गौतमबुद्ध नगर में बनाया जा रहा है। हवाई अड्डा 100 किलोमीटर के दायरे में बड़ा औद्योगिक निवेश लेकर आएगा। साथ ही इन सारे इलाकों की तस्वीर बदल देगा।
गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ में कार्गो हब और एमआरओ हब विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “जेवर एयरपोर्ट से टप्पल के बीच एमआरओ हब का विकास किया जाएगा। यह देश का सबसे बड़ा एमआरओ हब बनेगा। इसके जरिए इस इलाके को हजारों करोड़ रुपए का निवेश अर्जित होगा। यहां के स्थानीय युवकों को अपने घर में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि एमआरओ हब का विकास करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जमीन तलाश करने को कहा गया है। जल्दी ही यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थान चिन्हित कर लिया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के समांतर एमआरओ हब का भी निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
राज्य के पहले डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास 14 सितंबर को अलीगढ़ में किया जाएगा। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त रूप से भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ आए थे।