ऋषिकेश।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर देश में अधिकतम संख्या में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का रिकॉर्ड बना कर ऐतिहासिक बनाया जा रहा है, जिसके चलते देश में जगह-जगह टीकाकरण के महाअभियान चलाए जा रहे हैं इसी कड़ी में राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण के महाअभियान के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन लगाने का आह्वान किया।

विधानसभा अध्यक्षकहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई ऊर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एसपीएस राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश में कोरोना टीकाकरण महा अभियान का निरीक्षण करते हुए मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया गया। वहीं श्री अग्रवाल ने टीकाकरण केंद्र में पहुंचे लोगों से बातचीत की एवं कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से सतर्क रहने का आह्वान किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस बीच लोगों को मास्क एवं सेनीटाइजर भी वितरित किए।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के इस काल में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको वैक्सीन, मुक्त वैक्सीन की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है वह खुद भी वैक्सीन लगाएं एवं अपने परिजनों एवं समाज को भी टीका लगाकर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर उपहार दें।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के क्षेत्र में भारत सबसे आगे है।विश्व के 18 बड़े देशों में मिलाकर जितना वैक्सीनेशन हो रहा है उतना अकेले ही भारत में वैक्सीन लगाई जा रही है।

https://ullekhnews.com/?p=8795 भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर कोविड-19 नोडल ऑफिसर डॉ, संतोष कुमार पंत, कोविड-19 सुपरवाइजर एसएस यादव, धीरज पाल, सुदेश कंडवाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, नितिन सक्सेना, हरिशंकर प्रजापति, रीता गुप्ता, अनीता तिवारी, कविता साह, हरिशंकर प्रजापति, भूपेंद्र राणा, सुमित पवार, उषा जोशी, अंकिता द्विवेदी, अंकित, राजू नरसिम्ह, संजीव पाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *